Skipper Rishabh Pant heaped rich praise on Prithvi Shaw after Delhi Capitals gunned down the 155-run target in 16.3 overs to crush Kolkata Knight Riders by 7 wickets in a lopsided IPL 2021 match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on Thursday.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल सीजन 14 के मैच नंबर 25 में, दिल्ली ने कोलकाता पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की बल्लेबाज़ी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स पर इकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल मैच का रुख पलट दिया। शॉ की धमाकेदार पारी पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
#IPL2021 #RishabhPant #PrithviShaw